Moral Values Activity

शुभ अप्राह्न

इंपीरियल हेरिटेज़ स्कूल में दिनांक ०६-१०-२१ को ‘अच्छाई की समझ’ अर्थात नैतिक मूल्यों की ओर अग्रसर होते हुए अपने व अपनों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों और कर्तव्यों को समझते हुए किस प्रकार समाज के लिए हितकर बना जाए इस पर एक रचनात्मक मौखिक गतिविधि (कहानी का सस्वर वाचन) का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में छात्रों ने कहानी ( ‘मद्रासी मसाला डोसा’) के माध्यम से स्वावलंबी बनना, सही समय पर सही सोच को उज़ागर करना आदि विषयों से अवगत करवाया गया। छात्रों ने इस गतिविधि को बड़ी उत्सुकता व रोचकतापूर्वक किया।

धन्यवाद!