HINDI SUBJECT ENRICHMENT ACTIVITY IN GRADE V

कक्षा 5 के छात्रों को पाठ आंगन के वृक्ष पर आधारित अभिनय गतिविधि कराई गई। जिसमें सभी ने मिल जुलकर अभिनय प्रस्तुत किया । इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों में उत्साह , रचनात्मक व कल्पनात्मक शक्ति का विकास देखा गया।