हिंदी- विषय विशेष गतिविधि

लोकगीतों का हमारी संस्कृति में विशेष महत्व है इसी महत्व को प्रदर्शित करने के लिए NEP और NCF के निर्देशानुसार कक्षा छठी के छात्रों को लोकगीतों से संबंधित गतिविधि कराई गई जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रांतों के लोकप्रिय लोक गीतों का गायन किया। इस गतिविधि के अंतर्गत छात्रों के श्रवण कौशल व वाचन कौशलों का विकास हुआ और अपनी बहुमुखी संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिला।