जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जल ही हमारे जीवन का मूल स्त्रोत है । NEP और NCF के निर्देशानुसार कक्षा आठवीं के छात्रों को जल से संबंधित गतिविधि कराई गई । इस गतिविधि के अंतर्गत छात्रों ने जल के महत्व पर आधारित चित्र और नारा लेखन किया। इस गतिविधि से छात्रों ने जल के विभिन्न स्त्रोतों की जानकारी प्राप्त की एवं जल संरक्षण और जल के विभिन्न स्त्रोतों के बारे में ज्ञान अर्जित किया। छात्रों ने गतिविधि में बढ़ चढ़कर भाग लिया।