गतिविधि- हरियाणा और मणिपुर राज्य के राजकीय प्रतीक
कक्षा 8 के छात्रों को हरियाणा और मणिपुर राज्य के राजकीय प्रतीकों पर गतिविधि करवाई गई। इस गतिविधि में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । गतिविधि द्वारा बच्चों ने हरियाणा व मणिपुर राज्य की राजकीय प्रतीकों के बारे में ज्ञान अर्जित किया । इसके अलावा बच्चों ने दोनों राज्यों की संस्कृति व जलवायु , वहां का रहन सहन आदि के बारे में भी ज्ञान प्राप्त किया । बच्चों ने खेल-खेल में हरियाणा व मणिपुर राज्य की समस्त जानकारी के साथ-साथ शुद्ध भाषा का ज्ञान भी सीखा।