गतिविधि- मेरी कहानी मेरी जुबानी

कक्षा 8 के छात्रों ने पाठ -' क्या निराश हुआ जाए' पर आधारित गतिविधि में भाग लिया । इस गतिविधि को नाम दिया -' मेरी कहानी मेरी जुबानी' । इस गतिविधि के आधार पर बच्चों ने अपने जीवन में घटित हिम्मत भरी कहानी सभी के समक्ष प्रस्तुत की । कहानियों के माध्यम से हम अपना जुनून , उदासी , कठिनाइयां और खुशियां साझा करते हैं । कहानियां हमें खुद को बेहतर समझने में मदद करती है और दूसरों के साथ जुड़ने में सहायता करती हैं । बच्चों ने खेल-खेल में नैतिक गुणों के साथ-साथ शुद्ध भाषा का ज्ञान और हास्य व्यंग्य की कला भी सीखी।